सुल्तानपुर में अंग्रेजों के जमाने के गोपालदास पुल की बदलेगी तस्वीर,3 करोड़ 20 लाख की लागत से शुरू हुआ चौड़ीकरण का कार्य
सुल्तानपुर जिले में अंग्रेजों के जमाने के गोपालदास पुल की बदलेगी तस्वीर 3 करोड़ 20 लाख की लागत से शुरू हुआ चौड़ीकरण का कार्य, 21 अक्टूबर तक बनी रहेगी शहर में जाम की स्थिति । जिले में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर शहर के बीचो बीच अंग्रेजों द्वारा बनाया गया पुल जर्जर हो गया है। वो भारी वाहनों का भार नहीं उठा पा रहा। इस कारण इसे ध्वस्त कर चौड़ीकरण कराया जा रहा है। ऐसे में 21 अक्टूबर तक शहर के बस स्टॉप का रूट बंद कर दिया गया है।
जिस कारण शहर में भीषण जाम लग रहा है।बस स्टॉप व विकास भवन के मध्य बने गोपाल दास पुल को गिराकर यहां सड़क को चौड़ा कराया जा रहा। इसके लिए 3 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत आएगी। गुरुवार को इस स्थान पर हवन पूजन किया गया और निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दें कि गंदानाला पर इस पुल को कायस्थ समाज के प्रतिष्ठित व संत प्रवृत्ति के बाबा गोपालदास के नाम पर बनाया गया था। लेकिन अब गोपालदास पुल को नए सिरे से फोरलेन सेतु में तब्दील किया जा रहा है।उधर आवागमन बंद होने के बाद निर्धारित किए मार्ग दीवानी तिराहा पर वाहनों का जाम लग रहा है। तिराहे से लेकर केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज तक का मार्ग जाम से जूझ रहा। साथ ही बस स्टेशन से लेकर अमहट मार्ग पर भी वाहनों की भीड़ लगी रही है। वही पयागीपुर जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग गोलाघाट तिराहे से दीवानी गेट होते हुए जा सकेंगे। वही शहर से लोहरामऊ जाने वाले मार्ग पर हाजी पेट्रोल पंप से लंबरदार का पुरवा बघराजपुर तक निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान इस क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित है। इस रूट पर जाने वाले लोग राहुल चौराहा से बाईपास की ओर जाएंगे।PWD प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता संतोषमणि तिवारी ने बताया कि नया लघु सेतु निर्माण के लिए प्रशासन से रूट डायवर्जन कराया गया है। निर्धारित समय में नए सेतु का निर्माण करा दिया जाएगा। समस्या को देखते हुए तेजी से काम कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं