ब्रेकिंग न्यूज

अधिवक्ता हत्याकांड के दो फरार आरोपियों के खिलाफ जारी हुआ कुर्की का आदेश


सुलतानपुर बहुचर्चित अधिवक्ता हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद एवं इस्माइल उर्फ प्रिंस के खिलाफ सीजेएम कोर्ट से कुर्की का आदेश जारी हुआ है।सीजेएम सपना त्रिपाठी की अदालत ने अपराधियो के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया।कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस अपराधियो की संपत्ति कुर्क करेगी।अब दोनों अपराधियो पर पुलिस शिकंजा कसेगी।पुलिस बीते कई दिनों से फरार चल रहे दोनों इनामी आरोपियों के खिलाफ 83 की कार्यवाही जारी कराने के लिए प्रयासरत थी।फिलहाल कोर्ट के समक्ष पर्याप्त आधार न पेश कर पाने की वजह से पुलिस फेल हो रही थी। कोतवाली देहात के पूर्व कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह पर गाज गिरने के बाद थाना प्रभारी-धम्मौर रहे श्याम सुंदर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने भरोसा जताया है ।श्याम सुंदर भी लगातार कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे।फिलहाल सीजेएम ने सन्तुष्ट होने पर कुर्की का आदेश जारी कर दिया है।हत्याकांड में अब तक आठ आरोपी जेल भेजें जा चुके है।हालांकि हड़ताल जारी रहने के दौरान ही इन मुल्जिमो पर जेल भेजने की कार्यवाही की गई थी।हत्याकांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद एवं इस्माइल उर्फ प्रिंस की गिरफ्तारी शेष रह गई है।पुलिस ने फरार दोनों अपराधियों की तलाश  जारी रखा है।दोनों के ऊपर  एक-एक लाख का इनाम भी घोषित किया जा चुका है।कुर्की का आदेश मिलते ही विवेचनाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं