पिता से विवाद के बाद युवक ने पत्नी समेत कार लेकर नदी में कूद गया
अमरोहा में पैसों को लेकर पिता से विवाद के बाद युवक अपनी गर्भवती पत्नी को कार से लेकर निकला। पहले पिता बहन और मां को टक्कर मारी। इसके बाद करीब 80-90 की स्पीड में पत्नी समेत कार लेकर गंगा नदी में कूद गया। नदी में तेजी से घुसती कार देख लोगों ने शोर मचा दिया। लेकिन कुछ सेकेंडों में ही कार तेज बहाव में बहकर गायब हो गई।घटना के बाद रात में क्षेत्राधिकार उपजिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पति-पत्नी और कार की तलाश करने के लिए पीएसी ने फ्लड लाइन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। शुक्रवार सुबह करीब 10 किमी दूर पति का शव बरामद हो गया है। जबकि पत्नी और कार की तलाश जारी है।पूरी वारदात गजरौला कोतवाली इलाके के सीकरी खादर गांव की है। यहां साबिर का परिवार रहता है। साबिर की 6 संतानें हैं जिनमें 2 बेटे और 4 बेटियां हैं। इनमें 22 वर्षीय शाने आलम घर का बड़ा बेटा था। शाने आलम गांव में टेलर की दुकान में टेलर का काम करता था। कभी-कभार ऑर्डर लेने दिल्ली भी जाया करता था। 5 महीने पहले ही शाने आलम की शादी पास के ही गांव कसेरुआ निवासी नाजिया से हुई थी। नाजिया इस वक्त 4 महीने की गर्भवती थी।पड़ोस में रहने वाले युवक ने बताया बुधवार को शाने आलम गांव आया था। गुरुवार की शाम उसका अपने पिता साबिर से रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। काफी देर दोनों में लड़ाई होती रही उसके बाद उसने जान देने की धमकी दी और पत्नी नाजिया को अपनी वैगन-आर कार में बिठाकर रात करीब 8 बजे घर से निकलने लगा।घर से निकलते ही पिता ने उसे रोकना चाहा तो उसने उन्हें कार से जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद पीछे दौड़ी बहन और मां को भी टक्कर मारी। इससे तीनों घायल हो गए। इसके बाद वो 80-90 की स्पीड में कार दौड़ाने लगा। रास्ते में खड़े ई-रिक्शे को भी उसने ठोक दिया। उसकी गर्भवती पत्नी उसे रोकती रही लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद गांव से करीब 3 किमी दूर बह रही गंगा नदी में कार लेकर कूद गया।पड़ोसी ने बताया कार की टक्कर लगने से शाने आलम के पिता साबिर बुरी तरह घायल हो गए। जबकि मां और बहन को भी चोटे आईं हैं।लोगों ने तीनों को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से साबिर को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया। जबकि मां और बहन को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।कार समेत पति-पत्नी के गंगा में कूदते ही गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और पीएसी ने काफी तलाश की। लेकिन देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। इसके बाद सुबह फिर सर्चिंग शुरू की। गांव से करीब 10 किमी दूर जाकर शाने आलम का शव बरामद हुआ। क्षेत्राधिकार ने बताया घरेलू विवाद के चलते युवक ने ऐसा कदम उठाया है। गंगा के तेज बहाव के चलते दोनों काफी दूर बह गए हैं। शाने आलम का शव मिला है। पत्नी और कार की तलाश की जा रही है। पानी का बहाव तेज है।
कोई टिप्पणी नहीं