ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में अवैध असलहों के साथ दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार


सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध असलहे व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार एक बदमाश पर 16 और दूसरे पर 14 मुकदमे दर्ज हैं।

जानकारी के मुताबिक जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया था।

इस क्रम में कोतवाल प्रेम चंद्र सिंह को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के मैधन गांव निवासी ओमप्रकाश पाण्डेय उर्फ गाटे व गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सरवन मौघाड़ा निवासी कनैहया उर्फ कन्हई निषाद भारी मात्रा में असलहे व नशीले पदार्थ लेकर किसी घटना को अनजाम देने जा रहे। पुलिस ने सूचना मिलते ही दोनों हिस्ट्रीशीटर की नाकाबंदी करते हुए उन्हें गंगेव चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है।पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि हम दोनों जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मैधन निवासी प्रधान दिनेश सिंह व सरवन मौघाड़ा के प्रधान शैलेन्द्र सिंह की हत्या का प्लान रच चुके थे। इसके लिए आरोपी ने असलहों का जखीरा जमा किया था।

1-एक 12 बोर देशी बन्दूक
2-दो 12 बोर देशी अद्धी
3-एक देशी तमंचा .315 बोर
4-50 जिन्दा कारतूस 12 बोर
5- तीन कारतूस मिस फायर 12 बोर
6- 13 जिन्दा कारतूस .315 बोर
7- दो कारतूस मिस फायर .315 बोर
8- बीस कारतूस .32 बोर
9.-315 ग्राम स्मैक रंग मटमैला
गिरफ्तार करने वाली टीम

1.प्र0नि0 प्रेमचन्द सिंह
2.उ0नि0 हीरालाल यादव
3.का0 अजय कुमार यादव
4.का0 अश्वनी कुमार
5.का0 विपिन पाल
6.का0 आशीष कुमार गौड़


कोई टिप्पणी नहीं