ब्रेकिंग न्यूज

अब यूरिन से कैंसर का चलेगा पता

 


प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए जिस तरह एक किट से पता चल जाता है उसी तरह अब कैंसर का पता भी चल जाएगा। यानी लोग प्रेग्नेंसी टेस्ट की तरह यूरिन से कैंसर का पता लगा लगेंगे। बहुत जल्द यह टेस्ट कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी परिवर्तन ला देगा।इसके लिए एक किट से सिंपल यूरिन टेस्ट किया जाएगा और इससे कई प्रकार के कैंसर का पता लगा लिया जाएगा। दरअसल अमेरिकन रिसर्चर ने इसके लिए नैनोपार्टिकल सेंसर बनाया है जो बहुत तेजी से कैंसर की जांच कर लेगा। प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए एक किट होता है जिसमें यूरिन की एक-दो बूंद डालनी होती है। इसके कुछ ही सेकेंड बाद दो लाल रेखा बन जाती है। इससे पता चल जाता है कि प्रेग्नेंसी है या नहीं। इसी तरह की नैनोपार्टिकल किट में यूरिन की एक-दो बूंद डाली जाएगी और कुछ ही सेकेंड में इससे पता चल जाएगा कि कैंसर है या नहीं। यानी इंसान इसे खुद भी टेस्ट कर सकते हैं।यह किट बेहद सस्ती भी होगी।ब्रिटिश वेबसाइट मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसका सेंसर भी प्रेग्नेंसी किट में लगे सेंसर की तरह ही होगा।यह सेंसर कैंसर वाले प्रोटीन को पहचान लेगा।यह सेंसर विभिन्न प्रकार के कैंसर की पहचान कर लेगा। इतना ही नहीं जब इलाज के बाद अगर दोबारा ट्यूमर उभरता है तो इसका भी यह सेंसर पता लगा लेगा।नैनोपार्टिकल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह ट्यूमर की पहचान कर सके और जब DNA सीक्वेंस से उत्सर्जन हो तो इसकी भी पहचान हो सके।यह सब यूरिन में मौजूद होता है। इसलिए जब यूरिन सेंसर में आएगा तो सब कुछ पता चल जाएगा। DNA के विश्लेण से मरीज के ट्यूमर के बारे में डिटेल भी पता चल सकेगा।चूहों पर इस सेंसर का प्रारंभिक ट्रायल किया गया है जो सफल रहा है। चूहों पर किए गए ट्रायल में ट्यूमर से निकले पांच अलग-अलग एंजाइम की गतिविधियों का पता लगाया गया है। अब इंसानों पर इसका क्लिनिकल ट्रायल किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं