ब्रेकिंग न्यूज

42 जिलों में बारिश का अलर्ट


उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से  बारिश का दौर शुरू हो गया है। ये सिलसिला 25 अगस्त तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग की माने तो आज भी उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में ज्यादातर जिलों में बारिश होगी।वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश में औसत से 5% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। 26 जिलों में बारिश दर्ज की गई। औसत 7.30 के मुकाबले 7.70 मिमी. बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की।CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी के मुताबिक 25 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में बारिश होती रहेगी। दरअसल मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।मॉनसून ट्रैफिक फिलहाल अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रही है और अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ को एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है। यही चक्रवात उत्तर प्रदेश में बारिश करा रहा है। इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादा देखने को मिलेगा।मौसम विभाग के मुताबिक बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, संभल, आगरा, हाथरस, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, महाराजगंज, सुल्तानपुर, बांदा, फतेहपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर में भारी से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं