ब्रेकिंग न्यूज

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सुलतानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर के कुशल निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिका शिशुओं की माताओं को उपहार एवं कन्या गौरव सम्मान पत्र देकर बालिका शिशुओं के परिजनों का सम्मान किया । 

जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0वर्मा द्वारा उपस्थित बालिका शिशुओं के परिजनों को कन्या जन्म की बधाई दी साथ ही बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भरण-पोषण करने में बेटे एवं बेटी में समानतालायें, जिससे समाज में भेदभाव समाप्त किया जा सकें। एवं महिला कल्याण विभाग से संचालित योजना जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19/सामान्य, के बारे में विस्तार से जानकारी दी।खण्ड विकास अधिकारी गौतम कृष्ण यादव ने कन्या जन्मोत्सव की बधाई दी  एवं सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी । प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ0 रमेश यादव द्वारा कन्याओं के जन्म से सुरक्षा स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहें है। बेटा-बेटी में भेदभाव न करें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें।इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, नन्दलाल यादव, बी0सी0पी0एम0, श्रीमती प्रतिभा सिंह, सहाय विकास अधिकारी, एस0एन0 यादव, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, रूपाली सिंह संरक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक संतोष पाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्टाफ, बालिका शिशुओं के परिजन एवं जनमानस उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं