ब्रेकिंग न्यूज

पहले शराब पिलाई, फिर कर दी हत्या,14 महीने पहले हुई थी शादी


बाराबंकी जिले में पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी ने अपने पिता और भाई को बुलाकर पति के शव को जला दिया। 14 महीने पहले दोनों की शादी हुई थी। शादी के बाद वह दुबई चला गया था। अभी एक महीने पहले ही लौट कर आया था। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरु की तो मामले का खुलासा हुआ।पुलिस के मुताबिक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर 25 जुलाई को पति की हत्या की थी। बताया जा रहा है कि महिला का गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए उसे फंदे से लटका दिया। पुलिस ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए महिला उसके पिता भाई और प्रेमी को गिरफ्तार लिया है।पूरा मामला बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र का है। यहां संजीत की पत्नी का गांव के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था और संजीत इसका विरोध करता था। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर संजीत की हत्या का प्लान बनाया। 25 जुलाई को पत्नी ने संजीत को जमकर शराब पिलाई। इसके बाद नशे में धुत संजीत कीअपने प्रेमी के साथ मिलकर दूपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी।पुलिस अधीक्षक के अनुसार वृद्धा रमपता ने बताया था कि 22 मई 2022 को उसके बेटे संजीत की शादी अयोध्या निवासी निशा से हुई थी। पड़ोस के ही रहने वाले गिरजोधन रावत का मेरे घर आना जाना था। संजीत एक महीना पहले ही सऊदी से कमाकर लौटा था। गिरजोधन के उसके घर आने-जाने के दौरान उसके अवैध संबंध संजीत की पत्नी निशा से हो गए। यह बात जब संजीत को पता चली तो उसने इसका विरोध किया। इस पर निशा ने अपने प्रेमी गिरजोधन के साथ मिलकर पति संजीत को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक निशा हर रोज संजीत को शराब पिलाने लगी। यह सिलसिला कई दिनों तक लगातार चलता रहा ताकि किसी को शक न हो।यही नहीं शराब पिलाने के बाद निशा अपनी सास रमपता पर विश्वास बढ़ाने और उसकी नजर में अच्छी बनी रहने के लिए अक्सर संजीत की शिकायत करती। निशा कहती थी कि देखिए किस कदर शराब पीते हैं। घटना वाले दिन भी पूर्व नियोजित तरीके से निशा ने संजीत को खूब शराब पिलाई थी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए दोनों ने संजीत के गले में फांसी का फंदा लगाकर खिंड़की से शव लटका दिया। महिला ने अपने पिता और भाई को बुलाया और उन्हें भी इस प्लान में शामिल किया।मृतक की मां को इन लोगों ने बताया कि आपके बेटे की मौत अधिक शराब पीने से हुई है। इस पर मां ने विश्वास कर लिया। मां बेटे की मौत से बदहवास हो गई थी। उस समय वो कुछ समझ नहीं पाई थी। वहीं इसके बाद इन लोगों ने मिलकर सबूत मिटाने के लिए संजीत के शव को आग के हवाले कर दिया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की मां को शक हुआ तब उसने 8 अगस्त को थाने में अपनी बहू, बहू के भाई-पिता और प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी और सभी से पूछताछ की थी। इसके बाद सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि निशा देवी, गिरजोधन रावत, रामकेदार और शिवराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था। इसके बाद सभी आरोपियों को भेलसर रोड से गिरफ्तार करके सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने इसका खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल समेत मृतक संजीत की जली हुई हड्डी राख और घटना में प्रयुक्त दुपट्टा को भी बरामद किया।

कोई टिप्पणी नहीं