24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। बुधवार को पूरे प्रदेश में औसत से 472% से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई।बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को लखीमपुर खीरी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सबसे कम कुशीनगर का 19.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के 43 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी के मुताबिक दक्षिणी उत्तर प्रदेश और आस-पास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। मॉनसून ट्रफ फिलहाल अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की तरफ चल रही है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ को एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है। इसके चलते अभी 48 घंटों तक बारिश का सिलसिला नहीं थमेगा।मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, कुशीनगर और महराजगंज में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग ने बिजनौर, मुरादाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, संतकबीर नगर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना जताई है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में माध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं