सनकी पति की खौफनाक करतूत
मेरठ जिले में एक सनकी पति की खौफनाक करतूत सामने आई है। दरअसल अवैध संबंधों के शक में पत्नी को अपने ही घर में पिटाई के बाद बंधक बना लिया। इसके बाद खुद ही पत्नी को गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पहुंच गया। लेकिन पुलिस ने जब इन्वेस्टिगेशन की तो हकीकत खुलकर सामने आ गई। जिसके बाद पत्नी को रेस्क्यू कराया गया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला थाना दौराला क्षेत्र के चिदौडी गांव का है। जहां रण कुमार और रेनू की शादी 10 साल पहले हुई थी लेकिन पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं। इतना ही नहीं पति पत्नी पर बेवजह शक करता है और अवैध संबंधों का आरोप भी लगता है। इसी को लेकर कई बार मारपीट भी कर चुकी है।इसके बाद हद तब हो गई जब पत्नी को मारने की इरादे से घर में ही बंधक बना लिया । उसके भागने की अफवाह गांव में फैला दी। पति खुद ही पत्नी की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाने थाने पहुंच गया लेकिन पुलिस ने जब इन्वेस्टिगेशन की तो पत्नी उसके घर में ही बरामद कर ली गई। पत्नी का बंधक बने हुए का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद पूरी हकीकत खुलकर सामने आ गई। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं