सावन मेले में चलेगी 120 बसें
अयोध्या में 12 दिवसीय सावन मेला 19 अगस्त से शुरू हो रहा है। जिसकी तैयारियां प्रशासन की ओर से लगभग पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रोडवेज भी पांच रूटों पर 120 बसें चलाने जा रहा है। ये बसें 19 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी।सावन मेले में श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा देने के लिए रोडवेज ने तैयारियां पूरी कर ली है। श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज 120 बसों का बेड़ा लगाएगा। लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, सहित अन्य जनपदों के लिए रोडवेज ने अतिरिक्त बसें लगाई है। जो 19 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी। इसके साथ ही किसी भी परिवहन निगम के कर्मचारियों को इस बीच अवकाश नहीं मिलेगा।अयोध्या में सावन मेला शुरू हो रहा है और राम मंदिर निर्माण शुरू होने से बडी संख्या में कांवरियों और श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना को लेकर तैयारी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं