युवती को झाड़ी में ले जाकर किया रेप,आठवें दिन वायरल हुआ वीडियो तब परिवार को चला पता, दो आरोपी गिरफ्तार
सुल्तानपुर जिले में एक युवती दरिंदगी का शिकार हुई। आठवें दिन जब घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ तो पीड़िता के परिवार वालों को खबर हुई। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रेप व वीडियो वायरल करने के मामले में दो युवकों पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार वीडियो वायरल करने वाला युवक पीड़िता का सगा चचेरा भाई है।घटना जिले के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की है। जानकारी के मुताबिक 9 अगस्त को 20 वर्षीय एक युवती खेत से धान की निराई करके घर वापस लौट रही थी। तभी गोसाईगंज के राम कनरहिया गांव निवासी प्रिंस पुत्र राम उजागिर युवती को चकरोड से घसीटकर झाड़ियों में लेकर गया। और उसके साथ रेप किया।डर वश पीड़िता ने परिवार वालों को घटना की नहीं दी जानकारी ।जिस समय प्रिंस युवती से रेप कर रहा था उसी समय पीड़िता के चाचा का लड़का वहां खड़ा होकर रेप का वीडियो बनाता रहा। घटना के समय राम कनरहिया गांव निवासी विनोद वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा वही खड़ा था। पीड़िता जैसे तैसे घटना स्थल से भाग कर घर पहुंची और अपनी जान बचाया। वो इतना डर गई थी कि उसने घर पर घटना का जिक्र तक नहीं किया। गुरुवार को युवती के चाचा के लड़के ने जब घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया तो परिवार वालों को सूचना लगी।पीड़िता की मां ने बेटी से पूरी घटना की जानकारी किया और फिर गोसाईगंज थाने में लिखित तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जहां रेप के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है वही पीड़िता के चाचा के लड़के व अन्य के विरुद्ध आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो बनाने वाले युवती के सगे चचेरे भाई से पूछताछ शुरू कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं