ब्रेकिंग न्यूज

दहेज की भेंट चढ़ी एक और महिला

 


अमेठी जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहबतपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को मौत हो गई।विवाहिता के मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं विवाहिता के मायके वालों ने आरोप लगाया कि जहर देकर हत्या की गई है।जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के पालपुर गांव की रहनी वाली 28 वर्षीय राफिया बानो की शादी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहबतपुर गांव में करीब 9 साल पहले हुई थी।पति पत्नी में किसकी बात को लेकर विवाद होने पर कुर्बान अली अपनी पत्नी राफिया बानो को लेकर पालपुर ससुराल आकर छोड़ गया। बाद में दोपहर बाद उसे फिर बुलवा लिया उसके बाद भी वहां से सीधे राफिया के मौत की सूचना आई।वहीं बताया गया की कुर्बान अली एक हफ्ते पहले ही सऊदी से वापस घर आया है। घर आने के बाद से ही पति पत्नी के बीच अनबन रहा करती थी। कुर्बान अली की एक 5 महीने की बच्ची आमिना और एक 7 साल की नूरफात्मा बेटी भी है।मृतक राफिया बानो की मां हमीदुल निशा बताती हैं कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था।उनकी बेटी से आए दिन कहा जाता था कि यह सामान रद्दी मिला है। दहेज में दी गई मोटर साइकिल को लेकर भी आए दिन शिकवे गिले रहते थे। ससुराल के लोग आए दिन उनकी बच्ची को दहेज के लिए परेशान किया करते थे। वहीं नूर फातिमा की मानें तो विवाद के दौरान उसके पापा कुर्बान अली ने ही उसकी मां राफिया बानो को जहर पिलाया है और उनके बाद नमक का पानी पिला रहें थे।वहीं पूरे मामले में जगदीशपुर कोतवाली इंस्पेक्टर  ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल जाएगा। पति पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आ रहा है।अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद FIR दर्जकर कार्रवाई की जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं