एमएलसी व डीएम ने जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी में विभिन्न कृषि विभागों द्वारा लगाई गईं स्टाॅलों का किया अवलोकन
सुलतानपुर आजादी का अमृत महोत्स‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह व जिलाधिकारी जसजीत कौर ने पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी-2023 का फीता काटकर माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया।
उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव तथा जिला कृषि अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी में विधान परिषद सदस्य, जिलाधिकारी, डीडीओ, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों ने जनपद के किसानों के साथ कृषि विभाग की ओर से लगायी गयी प्रदर्शनी यथा- कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यान विभाग, फसल बीमा कम्पनी एफ.पी.ओ., भूमि संरक्षण विभाग तथा प्रदर्शनी में लगाये गये कृषि यंत्रों का अवलोकन किया। विधान परिषद सदस्य तथा जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये । कृषि विभाग द्वारा लगायी प्रदर्शनियाॅ उपस्थित किसानों के ध्यानाकर्षण केन्द्र रहीं। तत्पश्चात विधान परिषद सदस्य व जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी में उपस्थित किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
उक्त जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित किसान उत्पादक संगठनों व किसानों को बदलती हुई कृषि तकनीक के बारे में अवगत कराया । उन्होंने उक्त खरीफ गोष्ठी में कृषि से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने परम्परागत कृषि व आधुनिक कृषि अन्तर्रसम्बन्धों के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि आप लोग मोटे अनाज की खेती की ओर अग्रसर हों। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कृषि गोष्ठी में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया । उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि आप लोग प्रदर्शनी का अवलोकन करें तथा प्रत्येक स्टाॅल से बुकलेट प्राप्त कर उसका अध्ययन करें तथा अपनी खेती को और अधिक उपज देने वाली खेती बनायें। उन्होंने कहा कि हम जैविक/प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर हैं। रासायनिक खादों का कम से कम प्रयोग करें, नई-नई तकनीक का प्रयोग कर अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत बनायें। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि आप लोग मोटे अनाजों की खेती के क्षेत्रफल को बढ़ायें। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि का प्रधानमंत्री द्वारा कल किये गये आनलाइन भुगतान की चर्चा करते हुए कहा कि आप सब लोग अपने खाते चेक कर लें, आप लोगों के खाते में धनराशि पहुँच गयी होगी। उन्होंने कहा कि किसानों के समस्याओं का निदान सरकार द्वारा, मेरे द्वारा जनता दर्शन में व किसान दिवस में लगातार किया जा रहा है। विधान परिषद सदस्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश भर के किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं तथा किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पात्र किसानों को बिना भेदभाव के उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोग प्रदर्शनियों का अवलोकन करें तथा इसका लाभ उठायें। उद्यान विभाग द्वारा जैविक खेती से उत्पादित फल की टोकरी विधान परिषद सदस्य व जिलाधिकारी को भेंट की गयी। इसी प्रकार कई अन्य किसानों व कृषि विज्ञान केन्द्र के लोगों द्वारा सम्बोधित किया गया। जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह द्वारा उद्यान विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के बारे में एम0एल0सी0 व डीएम को अवगत कराया । इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारे लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण तथा भारी संख्या में कृषक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं