ब्रेकिंग न्यूज

UP में शुरू होने वाला है बारिश का सिलसिला


यूपी
के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई। लेकिन राजधानी लखनऊ में अभी तक बारिश नहीं के बराबर हुई है। लखनऊवासी गर्मी और उमस से परेशान हैं।यहां शुक्रवार को बारिश का माहौल बना काली घटाओं ने पूरे शहर को घेरे रखा लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक लखनऊ में अब बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। एक से दो दिन के अंदर लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश होगी।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक  ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कानपुर में 15 मिलीमीटर (एमएम), इटावा में चार मिलीमीटर, मुरादाबाद में 10 मिलीमीटर, मेरठ में 8 मिलीमीटर और अलीगढ़ में आठ मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बात करें लखनऊ की तो यहां पर में शून्य मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।उन्होंने बताया कि मौसम में यह बदलाव अक्सर देखा जाता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अगले एक से दो दिन के अंदर लखनऊ में भी बारिश का माहौल बनेगा।फिलहाल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का सिलसिला जारी है।लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक इस साल पूरे उत्तर प्रदेश में कम बारिश का पूर्वानुमान है। अभी तक देश भर के अलग राज्यों में अच्छी बारिश हुई है। लेकिन उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सूखे के आसार बन रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश में अच्छी बारिश तो होगी लेकिन उतनी नहीं होगी जितनी कि दूसरे राज्यों में हुई है या जितनी हर साल उत्तर प्रदेश में होती है।लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक शनिवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस. जबकि, न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.‌ वहीं, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गोरखपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 33 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है

कोई टिप्पणी नहीं