सुल्तानपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वृद्ध की मौत
सुल्तानपुर जिले में शनिवार को बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई है। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।घटना जिले के बंधुआकलां थानाक्षेत्र की है। थानाक्षेत्र के ग्राम सभा मंझना के शीतल पांडेय का पुरवा गांव निवासी वृद्ध रामकृष्ण पांडेय पुत्र विजय कुमार पांडेय शनिवार को खेत पर गए हुए थे। वे यहां खेत पर मेढ़ बांध रहे थे तभी एकाएक तेज बरसात शुरू हो गई। आसपास कही बचने की व्यवस्था नहीं थी।इसी बीच तेज बिजली गरजी और सीधे किसान रामकृष्ण पर आ गिरी। जब बारिश थमी और लोग खेत में पहुंचे तो वे अचेत अवस्था में पड़े थे। पास जाकर देखने पर पता चला कि उनकी मौत हो गई है। लोगों ने सूचना परिवार वालों को दिया तो घटनास्थल पर परिवारीजन पहुंचे। रामकृष्ण को मृत पाकर सभी रोने पीटने लगे।लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं