पढ़ाई रुकने पर पत्नी ने मंत्री को सुनाई आपबीती,पति ने कहा पैर की जूती बनाऊंगा, ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा
ज्योति मौर्य मामले के बाद आए दिन ऐसी ख़बरें आ रही हैं जिन्हें सुनकर ऐसा लगने लगा है कि पतियों का अपनी पत्नियों पर से भरोसा उठने लगा है। कन्नौज में एक ऐसा ही केस हुआ है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाने से इनकार कर दिया और उसके आपत्ति जताने पर उसने मारपीट भी की। महिला शिकायत लेकर राज्य मंत्री असीम अरुण के जनता दरबार में भी पहुंची। कन्नौज जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की पढ़ाई यह कहकर रुकवा दी कि एक और ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा।इतना ही नहीं जब महिला ने विरोध किया तो उसकी पिटाई भी की गई। जिसके बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए महिला ने मंत्री अस्सम अरुण से मिलकर गुहार लगाई है।कन्नौज जिले के दलेलपुर गांव की रहने वाली दीक्षा की शादी 3 महीने पहले ही नारायण गांव के विजय से हुई थी। सामाजिक कल्याण मंत्री असीम अरुण के जनता दरबार में पहुंची दीक्षा ने बताया कि उसने BSC की पढ़ाई कर ली है। अब वह B.ED करना चाहती है। उसने फॉर्म भी भरा था लेकिन जब वह एडमिट कार्ड लेने के पति ने उसे रोक दिया।विरोध करने पर मारपीट की और गलियां दी। इतना ही नहीं उसका मोबाइल भी छीन लिया । दीक्षा ने बताया कि जब वह प्रवेश पात्र लेने के लिए जा रही थी तो पति ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि पैर की जूती बनाऊंगा, ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा। अब पति उसे पढ़ने नहीं दे रहा है।जिसके बाद पीड़ित महिला मंत्री असीम अरुण के दरबार में गुहार लगाने पहुंची।दीक्षा ने कहा कि पति ने पढ़ाई में कोई मदद नहीं की है। पढ़ाई का पूरा खर्च माता-पिता उठा रहे हैं। फिर भी पति का कहना है कि वह नहीं पढ़ा सकता।
कोई टिप्पणी नहीं