डीएम ने पौधरोपण की तैयारियों व प्रस्तावित स्थलों का किया निरीक्षण
सुलतानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट में आयोजित वृक्ष बाल भंडारा व आगामी 22 जुलाई 2023 को होने वाले वृक्षारोपण कि तैयारियों के संबंध में चयनित स्थलों का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट में आयोजित वृक्ष बाल भंडारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर उपस्थित छात्र/छात्राओं को फलदार वृक्ष का वितरण किया।उन्होंने छात्र/छात्राओं को फलदार वृक्ष आम आदि का पौध वितरित कर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने व समृद्ध बनाने का संदेश दिया।
उन्होंने बच्चो से कहा की आप सब अपने अपने घरों पर पौधरोपण करें और पर्यावरण को समृद्ध बनाए।जिलाधिकारी ने परिसर में पौधरोपण भी किया। इसी क्रम में वृक्ष बारात रैली केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से एम.जी. एम कॉलेज तक निकली गईं जिसका मुख्य उद्देश्य वृक्षारोपण को जन आंदोलन के रूप में प्रचारित कर लोगो को वृक्ष लगाने का संदेश देना रहा।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने 22 जुलाई को वृक्षारोपण किए जाने हेतु चयनित स्थलों जैसे सर्कस पार्क, विवेक नगर में बीएसए कार्यालय परिसर में प्रभारी मंत्री द्वारा बृक्षारोपण किए जाने हेतु चयनित स्थल की समग्र तैयारियों के संबंध में निरीक्षण किया ।
उन्होनें डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पौधरोपण हेतु सभी तैयारियां समय से पहले कर ली जाए । उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को परिसर कि साफ सफाई कराने के निर्देश दिए ।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने हयात नगर जयसिंहपुर में चयनित स्थल का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने चांदमारी विवेक नगर में रामायण पार्क विकसित किए जाने वाले स्थल का निरीक्षण किया ।उन्होंने रामायण पार्क की जगह का एरिया काम होने से उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि किसी और जगह का चिन्हांकन आज शाम तक करके अवगत कराए।उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि चयनित नएं स्थल की साफ सफाई व अन्य सभी आवश्यक तैयारियां डीएफओ से समन्वय करके यथासमय पूर्ण कर ली जाए जिससे वृक्षारोपण कार्यक्रम सही से संपन्य कराया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं