ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में बच्चों के विवाद में की कई राऊंड फायरिंग, पुलिस ने क्रॉस केस किया दर्ज; दोनों पक्ष से 1-1 गिरफ्तार


सुल्तानपुर जिले  में बच्चों के विवाद में की कई राऊंड फायरिंग पुलिस ने क्रॉस केस किया दर्ज; दोनों पक्ष से 1-1 गिरफ्तार, दर्जनभर पर हुई है FIR।बच्चों के विवाद में दो दिन पूर्व दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों ही पक्षों से फायरिंग का आरोप है। पुलिस ने तहरीर लेकर दोनों पक्ष से करीब दर्जनभर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दोनों ही ओर से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामला कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित रैपुरवा(पूरे जाफर अली) अझुई गांव का है।बताया जा रहा है कि गांव निवासी इब्राहिम के घर पर मंगलवार को वलीमा का आयोजन हुआ था। इसमें शामिल हुए बच्चों में विवाद हो गया। बुधवार को इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दोनों पक्षों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई। एक पक्ष से फैसल का आरोप लगाया है कि बुधवार दोपहर गांव के ही मो.कैफ, साहिल, युसुफ, ऐहफाम, सिरताज, असरद, वाहिद सहित 6-7 अज्ञात लोग 4-5 असलहे व लाइसेंसी बन्दूक के साथ ताऊ रहमान उर्फ पप्पू कर घर पहुंच गए। दरवाजे पर बैठे ताऊ सहित फैसल पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने किसी तरह घर में छुपकर जान बचाई। दूसरे पक्ष से फखरुद्दीन उर्फ वाहिद पुत्र बदरुल हसन खां निवासी मीरापुर थाना कुड़वार का आरोप है कि वह अपने भांजे मो कैफ निवासी रैपुरवा के साथ उसके घर से सुलतानपुर जा रहे थे। रास्ते मेंअब्दुल रहमान उर्फ पप्पू पुत्र अयूब, अबू सुफियान, अकमल, मो.रेहान, मो.फैसल सहित 6-7 अज्ञात व्यक्ति मिले। रहमान गाली देने लगे और मना करने पर लाइसेंसी असलहे से भांजे कैफ पर फायर कर दिया गया। कैफ के पैर को छूकर गोली निकल गई। उन लोगों ने मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर जानलेवा हमला सहित गम्भीर धाराओं में गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने एक पक्ष से फैसल व दूसरे पक्ष से फखरुद्दीन उर्फ वाहिद को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने बताया कि असलहों की बरामदगी व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं