CM योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार शाम काफिले के साथ अचानक मेरठ पहुंच गए। मोदीनगर में मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए।
इस दौरान योगी-योगी के नारे लगने लगे। मुख्यमंत्री योगी ने मुस्कराते हुए हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया।
करीब 8-10 मिनट बाद मुख्यमंत्री रवाना हो गए।इससे पहले हेलिकॉप्टर से प्रशासन पुलिस के वरिष्ठ अफसर आसमान से कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए। मेरठ से बरनावा तक की सड़क फूलों से लद गई। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद लगातार हर साल कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाते हैं। कुछ दिन पहले वाराणसी में भी अफसरों ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की थी।
कोई टिप्पणी नहीं