ब्रेकिंग न्यूज

नेताजी की 129वीं जयंती के अवसर पर रक्तदानियों ने लगाया रक्तदान शिविर


सुल्तानपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर आजाद सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।स्वशासी राजकीय महाविद्यालय में समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह की मौजूदगी में आजाद सेवा समिति के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्यों ने रक्तदान करके उन्हें याद किया,उक्त अवसर पर जिले के गणमान्य लोगों में करतार केशव,आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोकप्रिय लोगों ने उपस्थित दर्ज कराई, रक्तदान करने वालों में मेडिकल कॉलेज में तैनात डां.राघवेंद्र सोनकर रहें जिन्होंने 21वीं बार जरुरतमंदों के लिए रक्तदान किया,रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डां.सलिल श्रीवास्तव ने करते हुए रक्तदानियों को उत्साहित करते हुए कहाकि आपके रक्त की एक-एक बूंद एक अंजान ब्यक्ति को जीवन देने के काम आता है,मुख्य चिकित्साधिक्षक डां.आरके मिश्रा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहाकि नेताजी देश की धरोहर है ऐसे युग पुरुष के स्मरण से मन-मस्तिष्क में राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रसेवा की भावना को बल मिलता है,सीएमएस डां.मिश्र ने रक्तदानियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहाकि इससे बड़ा और कोई पुनीत कार्य नही है,प्रभारी ब्लडबैंक डां.संजय सिंह ने आजाद समाज सेवा समिति के रक्तदानियों का स्वागत करते हुए उनका हौसला बढाया,उक्त अवसर डां.रविंद्र यादव मेडिकल आंफिसर ब्लडबैंक, डां.अनुराग गुप्ता,विजय चंद्र चौधरी,अवनीश साहू एलटी,अनुराग पांडेय काउंसलर, देवनाथ एलटी,रंजना एलटी,संजू सिस्टर, कुलदीप, अब्बास अहमद, शमशाद बाबा आदि ब्लडबैंक व मेडिकल कॉलेज के कर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं