ब्रेकिंग न्यूज

प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, वापस मांगे खर्च किए रुपये और गिफ्ट; हंगामा


बरेली जिले में प्रेम प्रसंग का अजब मामला सामने आया है। प्रेमिका की बेवफाई से खफा प्रेमी उसके घर पहुंच गया। उसने हंगामा कर दिया और प्रेमिका पर अब तक खर्च किए रुपयों का हिसाब मांगने लगा। इस पर प्रेमिका ने उससे कुछ ऐसा बोल दिया। जिसके बाद उसने खूब शराब पी। नशे में बेहोश हो गया। परिजनों ने शुक्रवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक की मां ने प्रेमिका के परिजनों पर जहर देने का आरोप लगाया है। युवक का उपचार चल रहा है। उसकी हालत में अब सुधार है। बताते हैं कि उसका तीन साल से मोहल्ले की एक युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा था। इसके चलते दोनों फोन पर लंबी बात करते थे। आरोप है कि विकास अपनी कमाई का सारा पैसा प्रेमिका के ऊपर लुटाता था। विकास के घरवालों को यह पता लगा तो उन्होंने उसे प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए नोएडा भेज दिया। वहां रहकर भी विकास मोबाइल पर प्रेमिका के संपर्क में रहा। गुरुवार को विकास नोएडा से बरेली लौटा तो उसे पता लगा कि उसकी प्रेमिका अब किसी और से प्यार करने लगी है। रात में वह प्रेमिका के घर पहुंचा और वहां दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हो गया था। किसी और लड़के से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर गुस्से में भरे विकास ने प्रेमिका से कहा कि वह अब तक खर्च किए रूपये और गिफ्ट उसे लौटा दे। तब प्रेमिका ने कुछ ऐसा कहा कि विकास ने जमकर शराब पी और बेहोश हो गया। 

कोई टिप्पणी नहीं