ब्रेकिंग न्यूज

अश्लील ऑडियो वायरल होने पर सिपाही निलंबित


वाराणसी जिले के सारनाथ थाने में तैनात सिपाही त्रिलोकी भारद्वाज पर फोन करके महिला को देह व्यापार के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है। सिपाही का ऑडियो वायरल होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच बैठा दी और सहायक पुलिस उपायुक्त सारनाथ की जांच में आरोप सही पाए गए। सारनाथ में तैनात सिपाही पर देह व्यापार में संलिप्तता का खुलासा होने पर सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।थाना सारनाथ में आरक्षी त्रिलोकी भारद्वाज का महिला से अश्लील संवाद का एक ऑडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। ऑडियो में सिपाही फोन करके महिला को रात में करीबी के आवास पर बुला रहा है। महिला पर देह व्यापार का दबाव बना रहा है और उसे उकसा भी रहा है। उसके मना करने के बावजूद रात में आने पर तीन हजार रुपए देने का लालच भी दे रहा है।सिपाही की ओर से अमर्यादित बातचीत के 01.16 मिनट तक की गई। ऑडियो वायरल होते ही महकमे में खलबली मच गई और सिपाही की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। पुलिस की डयूटी के बीच सिपाही पर ‘गंदे धंधे’ में संलिप्तता की जांच कमिश्नरेट के सहायक पुलिस उपायुक्त सारनाथ को दी गई। ऑडियो के संदर्भ में सिपाही त्रिलोकी भारद्वाज से अपर पुलिस अधीक्षक सारनाथ ने पूछताछ की गई तो मामला खुल गया। सिपाही की काल डिटेल में भी महिला से बातचीत सामने आई और सभी साक्ष्य भी बरामद हो गए।बुधवार को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन मनीष कुमार सांडिल्य ने सहायक पुलिस उपायुक्त सारनाथ की रिपोर्ट के आधार पर सिपाही त्रिलोकी भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि सिपाही ने अपने क्रियाकलाप और महिला से वार्ता के कारण पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। अमर्यादित बातचीत के 1.16 मिनट के फोन काल की पुष्टि हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार निलंबन के साथ ही सिपाही पर अन्य जांच चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं