ब्रेकिंग न्यूज

बहू-बेटे को कुल्हाड़ी से काटने वाले पिता का कबूलनामा

 


 लखनऊ बांदा में 13 जून को एक पति-पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का पिता ही था। वह अपने इकलौते बेटे और बहू की हत्या करने के बाद फरार हो गया था। 12 दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे मध्य प्रदेश के पन्ना के अजयगढ़ के जंगल से पकड़ा गया।आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। इस हत्याकांड के पीछे का कारण पहले प्रॉपर्टी विवाद बताया गया था। लेकिन आरोपी बाप का कहना है कि बेटा-बहू उसे 6 साल से खाना तक नहीं दे रहे थे। लगातार प्रताड़ित करते थे। इसलिए उन्हें मार दिया।नैरैनी थाना क्षेत्र के बरसडा मानपुर गांव में 13 जून को मनुवा लोध (35) और उसकी पत्नी चुनिया (30) रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर चारपाई में सोने चले गए। देर रात मनुवा के पिता देशराज (58) ने दोनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।उस वक्त मनुवा की बेटी वैजयंती (12) छत पर सो रही थी। सुबह करीब 5 बजे जब वह नीचे आई तो उसने लहूलुहान मां को देखा। इसके बाद वो थोड़ी दूर गई तो पिता का शव पड़ा हुआ था। यह देख कर वह चीखने-चिल्लाने लगी। बच्ची की आवाज सुन मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स के अलावा पुलिस अधीक्षक  भी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौका-ए-वारदात से कई साक्ष्य कलेक्ट किए। इधरपुलिस अधीक्षक ने नैरेनी थाना पुलिस के अलावा सर्विलांस टीम को एक्टिव किया। शुरुआती जांच में हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद सामने आई। पुलिस ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की। इसके बाद देशराज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सर्च अभियान में जुट गई।गिरफ्तारी के बाद हत्यारोपी देशराज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। देशराज ने कहा मनुवा मेरा इकलौता बेटा था। उसे पाल-पोसकर बड़ा किया। उसकी शादी मैंने करवाई। इसके बावजूद 6 साल से मैं अकेला रह रहा था। मेरी पत्नी भी मेरा साथ नहीं देती थी। बेटे-बहू ने मेरी पूरी जमीन हड़प ली थी। मैं कैसे जी रहा था यह मैं ही जानता था। वो लोग मुझे खाना तक नहीं देते थे। मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी गई थी।हत्यारोपी बाप ने कहा मैं अलग खाना बनाकर किसी तरह से अपनी जिंदगी काट रहा था। एक-एक पैसे का मोहताज हो गया था। मेरे पास करीब 16 बीघा जमीन थी। मैं जमीन बेचना चाहता था मगर बेटे ने उस जमीन पर स्टे लगवा दिया था। मुझे मानसिक रूप से बीमार बता दिया गया था। मैं थक गया था। मेरे अपनों ने ही मुझे पराया कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं