ब्रेकिंग न्यूज

कार्यभार ग्रहण न करने वाले 88 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नोटिस


लखनऊ उत्तर प्रदेश के विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों में दो साल के अंदर हुई करीब ढाई सौ असिस्टेंट प्रोफेसरों में 88 ने अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इन सभी को महानिदेशक ने अंतिम नोटिस जारी किया है। इन्हें चेतावनी दी गई है कि 6 जुलाई तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया तो उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी। इन असिस्टेंट प्रोफेसरों की लोकसेवा आयोग से वर्ष 2021 से मई 2023 के बीच नियुक्ति हुई थी। इन्हें मेडिकल कॉलेज आवंटित कर दिया गया। जून में संबंधित कॉलेजों में भेजे गए असिस्टेंट प्रोफेसरों की सूची तैयार की गई। इस दौरान पता चला कि 88 ने कार्यभार ही ग्रहण नहीं किया है। अब इन सभी को चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक  ने नोटिस भेजा है। इन्हें चेतावनी दी है कि 6 जुलाई तक कार्यभार ग्रहण करने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। इस तिथि तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया तो नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी। संबंधित पद के लिए आयोग को अलग से अधियाचन भेज दिया जाएगा।कार्यभार ग्रहण न करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसरों में राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकरनगर के 15, कन्नौज के 13, आजमगढ़ के 14, बदायूं के 12, सहारनपुर के 11, जालौन के 8, बांदा के 4, कानपुर के 3, मेरठ के 2, गोरखपुर के 4 और झांसी के 2 शामिल हैं। इसमें रेडियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, एनोटॉमी, फिजियोलॉजी, एनेस्थीसियोलॉजी, जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं।स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय शाहजहांपुर में 52 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें प्रोफेसर के 14, एसोसिएट प्रोफेसर के 20, असिस्टेंट प्रोफेसर के 18 पद हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।

कोई टिप्पणी नहीं