ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में अपराधियों को 30 दिन के अंदर मिलेगी सजा


लखनऊ उत्तर प्रदेश में अपराधियों को 30 दिन के अंदर सजा दिलाने के लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन कन्विक्शन' शुरू किया है। इसके तहत 75 शहरों में पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती, धर्मांतरण और गोकशी करने वाले अपराधों को शामिल किया गया है। अपराधियों को कम समय में सजा मिले इसके लिए हर दिन फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने का प्रयास होगा। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर साल 2017 से पुलिस अपराधियों और माफियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। अब हर महीने अभियोजन को लेकर समीक्षका की जाएगी। इसके आधार पर पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक की रैंकिंग होगी उन्होंने बताया कि लूट, हत्या, बलात्कार, गोकशी, धर्म परिवर्तन और POCSO जैसे मुकदमों की अब अलग- अलग लिस्ट बनेगी। आपरेशन कन्विक्शन में ऐसे मामलों में तीन दिनों बाद चार्ज फ्रेम होगा। 30 दिन में ट्रायल शुरू कराने की योजना है। सभी जिलों में इस काम के लिए 20-20 केस की एक फाइल तैयार की जाएगी।उन्होंने कहा कि पूरे मामले में राजपत्रित अधिकारी निगरानी करेंगे। साथ ही मुख्यालय पर भी इसकी एक विंग बनेगी। जो इसकी समीक्षा करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं