श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक का हुआ आयोजन
सुलतानपुर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक आवश्यक बैठक प्रेस क्लब में रविवार को संगठन के अध्यक्ष दर्शन साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में 30 जून तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया ।संगठन के संरक्षक सतीश तिवारी ने बैठक मे कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े ही लोगों को संगठन में सदस्य बनाया जाए ।
वरिष्ठ पत्रकार केके तिवारी ने कहा कि इस सत्र में किसी बड़े कार्यक्रम करने की योजना तय की जाय। इस मौके पर संरक्षक सतीश तिवारी , के के तिवारी,अध्यक्ष दर्शन कुमार साहू ,महामंत्री संतोष यादव, कोषाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, योगेश यादव, मोहम्मद साकिब , असगर नकी, मनोज पांडे, आशुतोष मिश्रा, अब्दुल सत्तार, रामनारायण चौरसिया, रमाकांत बरनवाल ,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सरफराज अहमद , अजहर अब्बास आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं