वायु सेना के सुखोई, जगुआर, एन-32, मिराज सहित कई लड़ाकू विमानों ने एयर-शो के दौरान दिखाये करतब
सुलतानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अरवलकीरी करवत, विकास खण्ड कूरेभार के पास बनायी गयी 3.2 मीटर लम्बी हवाई पट्टी पर आज दूसरी बार वायुसेना के विमानों द्वारा करतब दिखाया गया। उक्त हवाई पट्टी पर आपात समय में विमान के उतरने की व्यवस्था की गयी है। आज वहां पर एयर शो का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें वायुसेना के विमान करतब दिखाते हुए लैण्ड किये तथा वहां उपस्थित तमाम अधिकारीगण व जन समुदाय देखकर रोमांचित हो उठें। एयर-शो में वायुसेना के एक विमान एन 32, चार मिराज, एक जगुआर, दो सुखोई, सुमित 10 लड़ाकू विमान शामिल हुए। पूरे एयर-शो को ग्रुप कैप्टन डी नौटियाल द्वारा लीड किया गया।
एयर कमोडोर मनीष सरदेव की मौजूदगी में संचालन कार्यक्रम किया गया। उक्त एयर-शो को प्रयागराज से कमांड किया गया । जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में सम्पूर्ण एयर-शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा (सपरिवार) विधायक सदर (जयसिंहपुर) राज प्रसाद उपाध्याय,विधायक कादीपुर राजेश गौतम, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव, उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, पंचायतीराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, यूपीडा के कई वरिष्ठ अधिकारी, वायुसेना के कमांडिंग आफिसर्स एवं उनकी टीम व मीडिया बन्धु आदि मौजूद रहे।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कूरेभार स्थित अरवल कीरी करवत में बनी एयर स्ट्रिप पर शनिवार को कुल 2 घंटे से अधिक फाइटर विमानों द्वारा एयर शो किया गया। 3.5 किमी की एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज ने टच एंड गो का अभ्यास किया। इस कार्यक्रम के मद्देनजर 12 किमी मार्ग बंद कर रूट डायवर्जन किया गया था। इससे पूर्व 16 नवंबर 2021 को पहली बार एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन ने टच एंड गो किया था। शनिवार सुबह 10 बजे से एयर फोर्स के अधिकारी एयर स्ट्रिप पर पहुंच गए थे। इसके बाद सेना के हवाई जहाजों का आना शुरू हुआ। एयरस्ट्रिप पर सुखोई व मिराज जैसे जंगी जहाजों ने प्रदर्शन किया।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अरवल कीरी करवत, वि0ख0 कूरेभार में बनायी गयी हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के 10 पायलटो द्वारा हैरत अंगेज कारनामों का सफल प्रदर्शन किया गया। भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के द्वारा एयर स्ट्रिप के 5 किलोमीटर के क्षेत्र को 11 जून से ही अपने कब्जे में लिया गया था। जहां पर भारतीय सशस्त्र बल व भारतीय वायु सेना के जवानों द्वारा एयरस्ट्रिप पर समस्त तैयारियाॅ की गयी। वायुसेना के लड़ाकू विमानों के एयर-शो को देखने हेतु आज सुबह से ही एयर स्ट्रिप के आस-पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। एयर-शो कार्यक्रम में एन 32 के एक, चार मिराज, एक जगुआर, दो सुखोई, सुमित के 10 लड़ाकू विमान एयरशो में शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं