ब्रेकिंग न्यूज

16 जिलों में बारिश, 43 जिलों में अलर्ट


लखनऊ उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। रविवार को बिजनौर और फिरोजाबाद में जोरदार बारिश हुई। सड़कों पर इतना पानी भर गया कि कारें डूब गईं। मुरादाबाद, नोएडा, मेरठ और सहारनपुर में भी सुबह जोरदार बरसात हुई।उधर देर रात लखनऊ और कानपुर में कई घंटे बारिश हुई। देर शाम वाराणसी में बारिश के चलते 3 फ्लाइट लैंड नहीं कर पाईं। प्रदेश में शनिवार शाम से रविवार तक 16 जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई।मौसम विभाग ने प्रदेश के 43 शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश और बिजली गिरने से जुड़े हादसों में 72 घंटे में 18 लोगों की मौत हो गई है। कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक  के मुताबिक, बिपरजॉय चक्रवात का असर अब पूरी तरह खत्म हो गया है।वहीं बंगाल की खाड़ी में आए नए साइक्लोन की वजह से उत्तर प्रदेश में मानसून 4 दिन पहले ही एंट्री कर गया। पहले 28 जून के आसपास मानसून की एंट्री की उम्मीद थी। विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसून अब उत्तर प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ेगा। प्रदेश में 28 जून तक आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।रविवार को मानसून एंट्री के बाद 16 जिलों में बारिश हुई। इसमें लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, आजमगढ़, नोएडा, प्रयागराज, मेरठ, सहारनपुर, बलिया, गाजीपुर, मऊ, सोनभद्र, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा शामिल हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, श्रावस्ती जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।मौसम विभाग ने मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, कौशांबी, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, आजमगढ़ में भी बारिश की संभावना जताई है।

कोई टिप्पणी नहीं