ब्रेकिंग न्यूज

ट्रेलर ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, एक ही गांव के रहने वाले हैं दोनों युवक


सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंधुआ कला में गुरुवार को बाइक और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत हो गई। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेजवाया है। पुलिस ट्रेलर के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है। वही युवकों के परिवार में घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार बंधुआ कला थाना क्षेत्र के डाहा फिरोजपुर गांव के दो युवक मंसूर खान मोहम्मद मकसूद व सुनील कुमार मौर्य पुत्र सोहनलाल मौर्य बाइक से घर जा रहे। दोनों युवक लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे होकर बंधुआ रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था जिससे हेड इंजरी हुई। अत्याधिक रक्त स्राव से एक युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।स्थानीय लोगों की सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आटो से दूसरे युवक को पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजवाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। गांव में दो युवकों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। बंधुआ कला थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। पकड़े गए ट्रेलर के खिलाफ की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं