ब्रेकिंग न्यूज

ग्राम विकास अधिकारी बनने गोल्डन चांस

 


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के तहत उत्तर प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है । यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा या अन्य बोर्ड से 12वीं पास हो गए हैं तो ग्राम विकास अधिकारी (VDO) बन सकते हैं। इसके लिए यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पदों पर भर्ती 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 12 जून से पहले अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 1468 पदों को भरा जाएगा।इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी।जो भी उम्मीदवार इन पदों  पर नौकरी  करना चाह रहे हैं वे नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें।ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 23 मई 2023,ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 जून 2023,आवेदन फॉर्म को संशोधित करने की अंतिम तिथि: 19 जून 2023।आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से इंटरमीडिएट यानी 12वीं पास होना चाहिए।उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET-2022) के स्कोर में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं