ब्रेकिंग न्यूज

UP Board 10वीं 12वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह हो सकता है जारी


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट  जारी कर सकता है। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट  अगले सप्ताह जारी हो सकता है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र 
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। राज्य में कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करना होगा।यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 03 मार्च 2023 तक कक्षा 10वीं के लिए और 16 फरवरी से 04 मार्च 2023 तक कक्षा 12वीं के लिए आयोजित की गई थीं।हालांकि छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि बोर्ड द्वारा अभी तक UP Board Result 2023 की तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला के अनुसार यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट की तारीख और समय घोषित किया जाएगा और आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं