SIT को मिली कामयाबी ,अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले शूटर्स के दो मोबाइल फोन बरामद
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले शूटर्स की निशानदेही पर SIT की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।SIT ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं प्रयागराज में रेलवे स्टेशन के पास मौजूद एक होटल से ये मोबाइल फोन बरामद किए गए। दोनों ही फोन में सिम कार्ड नहीं है।दोनों मोबाइल की फॉरेंसिंग जांच कराई जाएगी और डाटा रिकवरी भी कराई जाएगी। डाटा रिकवरी के बाद पुलिस के हाथ बड़े सुराग लग सकते हैं।आरोपियों ने मर्डर से पहले किससे फोन पर बात की।कौन उसे डायरेक्शन दे रहा था। SIT ने शुक्रवार को हमलावर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह से दो राउंड में 8 घंटे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक फोन के बारे में पहले तो शूटर्स इधर-उधर बरगलाते रहे। मगर जब सख्ती से पूछताछ शुरू हुई तो बताया कि फोन को होटल के कमरे में ही छोड़ दिए थे।इस पर SIT ने पूछा कि फोन होटल में ही छोड़ आए थे तो अतीक-अशरफ के कॉल्विन अस्पताल पहुंचने का कैसे पता चला जवाब में कहा कि हत्याकांड के वक्त बैकअप में 2 लोग और मौजूद थे। एक अस्पताल परिसर में और दूसरा बाहर खड़ा था। इनमें से एक प्रयागराज का रहने वाला है जबकि दूसरा बाहर का है।फिलहाल हमलावरों की निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार को 2 फोन बरामद कर लिए हैं। उनमें सिमकार्ड नहीं थे। अब उनके पुराने नंबर्स की CDR निकाली जा रही है।SIT के सूत्रों के मुताबिक लवलेश तिवारी ने पूछताछ में बताया कि प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास एक होटल में रुके थे। कमरा किसी और ने बुक कराया था। इसके बाद माना जा रहा है कि पुलिस जल्दी ही प्रयागराज जंक्शन के अगल-बदल मौजूद होटल में जाकर पूछताछ करेगी।एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद ने शेर-ए-अतीक नाम से एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया था। इसमें 200 सदस्य थे। ये सभी अतीक के करीबी बताए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस ग्रुप में शूटर अरुण मौर्य भी जुड़ा था। वह असद के संपर्क में था। पुलिस इस बिंदु से भी तीनों से पूछताछ कर रही है।उमेश पाल मर्डर के ठीक कुछ दिन पहले इसे डिलीट कर दिया गया था। इसमें प्रयागराज के अलावा कौशांबी, फतेहपुर समेत प्रदेश के कई शहरों के युवक भी शामिल थे। माना जा रहा है कि पुलिस को फोन से इस हत्याकांड के कई सबूत मिलेंगे। माना जा रहा है कि डेटा रिकवर होने के बाद हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है। शूटर्स किसके संपर्क में थे।शूटर्स को जिगाना जैसी महंगी पिस्टल किसने दी थी। जैसे बहुत से सवालों के जवाब मिल सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं