ब्रेकिंग न्यूज

CCTV कैमरें से शहर हुआ लैस,कंट्रोल रूम से रखी जाएगी अपराध और अपराधियों पर नजर



सुलतानपुर खबरदार हो जाइये आपको पुलिस खुफिया नज़र से देख रही है पुलिस ने यातायात व्यवस्था और राह चलते लोगों के साथ होने वाली घटनाओं पर पहरा बैठा दिया है

शहर में प्रवेश करते ही आप पुलिस के CCTV कैमरे की ज़द में रहेगें,कंट्रोल रूम से शहर के आवागमन और होने वाली घटना,दुर्घटना तथा लगने वाले जाम पर पुलिस की नजर रहेगी और त्वारित कार्यवाई की जाएगी,शहर को CCTV कैमरे से लैस करने का प्रस्ताव पूर्व में रहे पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा के द्वा किया गया था,जिसको अमली जामा पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पहनाया है

तीन लाख रुपए के बजट से शहर में अभी हाई क्वालिटी का रोड़वेज,कुड़वार नाका और शाहगंज पर कैमरे लगाए गए है,जिसपर नियंत्रण पुलिस कंट्रोल रूम से होगा,यातायात प्रभारी अनूप सिंह ने बताया की CCTV कैमरा लगने से अब आमजन मानस के साथ घटने वाली घटनाएं तथा शहर में जाम की समस्या को त्वरित संज्ञान में लेकर कार्यवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं