ब्रेकिंग न्यूज

मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया


सोनभद्र पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे गिरोह का खुलासा किया जा सके। क्षेत्राधिकारी ओबरा ने बताया कि ओबरा क्षेत्र के बग्घानाला से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मानव तस्करी में संलिप्त 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 2 तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। क्षेत्राधिकारी ओबरा चारु द्विवेदी ने बताया इनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह खुलासा किया जाएगा। बहरहाल इतना तो तय है कि सोनभद्र की आदिवासी लड़कियों को बहला-फुसला कर इन्हें आस पड़ोस के राज्यों में बेचा जा रहा है।क्षेत्राधिकारी  ओबरा ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र के शिकायतकर्ता ने 15 मार्च को थाने में प्रार्थना पत्र दिया था कि उसकी नाबालिग लड़की और उसके मित्र की 2 लड़कियों को एक व्यक्ति ने बिहार के छपरा जिले में ले जाकर उन्हें बेच दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस मामले में संलिप्त नामजद अभियुक्त शहादत उर्फ सोनू पुत्र स्व.लतीफ निवासी रामपुर बरकोनिया को ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास एक देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया। जब सोनू से इस बारे में पूछताछ की गई तो सोनू ने बताया कि सोनभद्र से लड़कियों को ले जाकर बिहार में बेचने पर उसे पैसा और हथियार मिलते थे।लड़कियों को वह हृदयराम को बेचता था। पुलिस ने टीम बनाकर अभियुक्त हृदयराम को भी टीम बनाकर ओबरा थाना क्षेत्र के बघा नाला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से भी एक तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो सके कि किस तरह से यह बदमाश आदिवासियों की लड़कियों को बहला फुसला कर बिहार में बेचते थे।

कोई टिप्पणी नहीं