स्कूटी सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर महिला टीचर का पर्स लूटा
लखनऊ के विकासनगर सेक्टर-6 में स्कूटी सवार बदमाशों ने टीचर का पर्स लूट लिया। बदमाशों की छीनाझपटी की वजह से महिला सड़क पर गिर गई। घटना बुधवार की है। 40 सेकंड का वीडियो गुरुवार देर रात सामने आया। पुलिस सीसीटीवी में नजर आ रहे बदमाशों की तलाश कर रही है। वारदात विकासनगर थाने से सिर्फ 200 मीटर दूर हुई है।विकासनगर सेक्टर- 6 में रहने वाली पूनम सिंह (40) स्कूल से घर लौट रही थीं। शाम को 4 से 5 बजे के बीच घर के पास ही पीछे से आए स्कूटी सवार बदमाश ने उन्हें ओवरटेक कर हाथ पर झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया।
जिससे कुछ दूरी तक पर्स के साथ घिसटते चली गईं और पर्स छूटते ही गिर गईं। जो वीडियो में साफ नजर आ रहा है।पूनम के पति अखिलेश ने बताया मेरी पत्नी लक्ष्मीबाई स्कूल की सेटर-3 शाखा में पढ़ाती हैं। वो बुधवार शाम 4 बजे घर के लिए निकली थीं। ई-रिक्शा से उतरने के बाद पैदल घर की तरफ आ रही थीं। इसी दौरान लूट हुई। पर्स में कुछ रुपए जरूरी दस्तावेज और मोबाइल था।मैं घटना के बाद मौके पर पहुंचा। आस-पास के सीसीटीवी देखे तो विजुअल मिले। विजुअल में दिखा कि बदमाशों ने नंबर प्लेट पर काले रंग की पट्टी चस्पा की थी। ताकि पहचान न हो सके।इंस्पेक्टर विकासनगर ने बताया पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। बदमाश पहचान छिपाने के लिए हेलमेट लगाए हुए थे। स्कूटी नंबर और बदमाशों के भागने की दिशा में तलाश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं