ब्रेकिंग न्यूज

WhatsApp पर हथियार पसंद आने पर की जाती थी सप्लाई ,पुलिस ने शातिर गैंग का खुलासा किया


गोरखपुर पुलिस ने असलहा तस्करों के शातिर गैंग का खुलासा किया है। सरगना तेज प्रताप साहनी समेत 4 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।दिलचस्प बात यह है कि बदमाश WhatsApp पर असलहे की फोटो भेजकर पसंद आने पर उसकी सप्लाई करते थे।गिरफ्तार बदमाशों के पास से बड़े पैमाने पर अवैध पिस्टल तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।पुलिस के अनुसार तस्करों को असलहा मुहैया कराने वाला वीरू सिंह इस समय डकैती के आरोप में 24 जनवरी 2023 से जेल में बंद है।गुलरिहा पुलिस ने असलहा तस्करों के शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक नार्थ ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान तेज प्रताप साहनी, रविनंद्र निषाद, कमलेश चौहान और दीपक यादव के तौर पर हुई है। पुलिस अधीक्षक नॉर्थ ने बताया कि बीते 13 फरवरी 2023 को शिव शक्ति गैस एजेंसी के मैनेजर से पांच लाख रुपये की लूट हुई थी।जिसका पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने लुटेरों को पकड़ा था और घटना में इस्तेमाल असलहे को भी पुलिस ने बरामद किया था।वहीं खुलासे के दौरान पुलिस ने असलहे के स्रोत की तलाश की तो पता चला कि जिस पिस्टल का प्रयोग लूट में हुआ है वह तेज प्रताप साहनी ने घटना के बाद पकड़े गए लुटेरे अनिरुद्ध को बेचा था।पूछताछ में असलहा तस्करी में पकड़े गए सप्लायर तेज प्रताप ने बताया कि वह अपने साथी रविन्द्र निषाद, कमलेश के साथ मिलकर असलहा बेचता है।उसे यह असलहा चिलुआताल के शेखपुरवा निवासी वीरू सिंह उर्फ हर्ष सिंह मुहैया कराता है।तेज प्रताप ने एक पिस्टल दीपक यादव को और एक पिस्टल पूर्व में गिरफ्तार लुटेरे अनिरुद्ध को बेचा था। एसपी नॉर्थ के मुताबिक गिरफ्तार असलहा तस्कर WhatsApp पर असलहों को पसंद कराकर उसकी तस्करी करता था। पुलिस ने 4 सप्लायरों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्टल 3 तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

कोई टिप्पणी नहीं