ब्रेकिंग न्यूज

मार्च में सर्दी का अहसास, 4 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

 


उत्तर प्रदेश में पिछले 6 दिनों से अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है। अभी इससे राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। आने वाले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।वहीं बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 7.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। इससे लोगों को ठंडक का अहसास होने लगा।  लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17°C दर्ज किया गया। शहर में 10.30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।मंगलवार को सबसे ज्यादा 63 मिमी बारिश बरेली में रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा बिजनौर में 49 मिमी और बागपत में 32 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। 29°C के साथ झांसी और बाराबंकी सबसे ज्यादा गर्म शहर रहे।मौसम विभाग ने मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया है।मौसम वैज्ञानिक  के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मार्च के महीने के दूसरे सप्ताह के बाद दिखाई पड़ा। 18 मार्च से पूरे प्रदेशभर में अब तक 15.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।पक रही फसलों पर बूंदें कहर बनकर बरस रही हैं। बारिश से आम धनिया बुरी तरह बर्बाद हो गई है। जिन खेतों पर किसानों ने सिंचाई कर ली थी उनमें लगी फसलें तेज हवा और हल्की बारिश में खेतों पर गिर गईं। बीच में धूप खिलते ही लाही की बालियां फटने लगीं हैं। टमाटर की फसल भी खेतों में ही पस्त हो गई। किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि और बरसात से काफी नुकसान हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं