सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले हो जाओ सावधान
ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग और बीटा 2 पुलिस के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने पैदल मार्च करते हुए ऐसे लोगों की जमकर धरपकड़ की और इन लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। इस दौरान करीब 33 लोगों को पकड़ा गया और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश के बाद आबकारी विभाग और ग्रेटर नोएडा पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार, आबकारी निरीक्षक राहुल राजपूत, चंद्रशेखर सिंह और बीटा 2 थाना प्रभारी के द्वारा ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म ,अल्फा मार्केट व उसके अलावा कई अन्य स्थानों पर पैदल मार्च किया गया और इस दौरान खुले में शराब पी रहे लोगों की जमकर धर पकड़ की गई।पुलिस अधिकारियों के द्वारा सभी लोगों को साफ तौर पर हिदायत दी गई कि आगे से कभी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन न करे वरना आप सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन लोगों के खिलाफ धारा 290 की कार्रवाई के बाद सभी को छोड़ दिया गया और आगे से शराब का सेवन खुले में न करने की हिदायत दी गई।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद यह अभियान चलाया गया था। आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा। अगर कोई व्यक्ति खुले में शराब का सेवन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं