ब्रेकिंग न्यूज

फर्जी सीबीआई ऑफिसर गिरफ्तार

 


झांसी में सीबीआई के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। लोगों को सीबीआई में ज्वानिंग का झांसा देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन ट्रस्ट की डायरी समेत कई संदिग्ध चीजें बरामद की है। वह धर्म बदलकर रह रहा था। नमाज नहीं पढ़ने पर मकान मालिक को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी।पुलिस के अनुसार आरोपी बलराज (43) राजस्थान के भरतपुर के नगला लोधा का रहने वाला है। वह 7 दिन पहले ही झांसी आया था। यहां पुलिया नंबर 9 पानी की टंकी के पास रहने वाले इरफान अहमद के घर पहुंचा। उसने खुद को मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी बताया था। कहा था मैं CBI ऑफिसर हूं। यहां नई भर्ती कराने के लिए आया हूं। इसलिए इरफान ने उसे किराए पर कमरा दे दिया।नया किराएदार होने की वजह से इरफान का परिवार आरोपी पर नजर रखे हुए थे। आरोपी ने एक भी दिन नमाज नहीं पढ़ी। तब इरफान ने कहा कि तुम कैसे मुसलमान हो। कोई गतिविधि तुम्हारी मुस्लिम जैसी नहीं है। उसके बाद आरोपी, वाहिद नाम का आधार कार्ड, पैन कार्ड व सीबीआई के दस्तावेज दिखाने लगा। शक होने पर इरफान ने पड़ोस में रहने वाले एक वकील को बुला लिया।सवाल-जबाव हुए तो आरोपी धमकाने लगा। शक बढ़ने पर लोगों ने प्रेमनगर पुलिस को सूचना दी। प्रेम नगर पुलिस उसे पकड़कर थाने लाई। जालसाज ने पहले पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और हकीकत बता दी। उसने बताया कि ठगी के लिए वह फर्जी पहचान पत्र का सहारा लेता था। इसके पहले धोखाधड़ी के आरोप में भरतपुर में भी जेल जा चुका है

कोई टिप्पणी नहीं