ब्रेकिंग न्यूज

अमरनाथ की यात्रा होगी आसान, रोपवे चलाने की तैयारी

 


अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर है। भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पैदल नहीं चलना पड़ेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार यहां पर भी रोपवे चलाने की योजना बना रही है। रोपवे निर्माण करने वाली नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की कंपनी नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है।NHLMLके CO ने बताया कि सरकार की मंशा अमरनाथ पर रोपवे चलाने की है।सरकार की मंशा के अनुसार वहां पर फिजीबिलिटी रिपोर्ट पर सर्वे का काम शुरू हो चुका है। इस सर्वे को पूरा होने में दो से तीन माह का समय लगने की संभावना है। सर्वे रिपोर्ट से तय होगा कि वहां पर रोपवे निर्माण की कितनी संभावना है। किस रूट पर रोपवे बनाया जा सकता है। उसके बाद भी आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।पूर्व में केदारनाथ,हेमकुंड साहिब, वाराणसी समेत कई धार्मिक स्‍थालों पर रोपवे निर्माण संबंधी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस तरह धार्मिक स्‍थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।संभावना है कि वर्ष 2026 से केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे से पहुंचा जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं