ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू


भारतीय सेना में जाकर देशसेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण ऑनलाइन पंजीयन है। जो शुरू हो चुका है। युवा 15 मार्च तक ऑनलाइन अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पंजीयन करा सकते हैं। ध्यान रहे कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी ही भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे।ऑनलाइन पंजीकरण 15 मार्च तक चलेंगे। मेरठ कार्यालय के अंतर्गत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिले आते हैं। सीईई यानी कामन एंट्रेंस एग्जाम 17 अप्रैल से शुरू होंगे। मेरठ भर्ती कार्यालय के अंतर्गत मेरठ जिले के अलावा हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनोर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर जिलों के युवाओं को ऑनलाइन पंजीकरण कराना है।अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के साथ ही शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना है। प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क 500 रुपए निर्धारित है लेकिन अभ्यर्थियों को केवल 250 रुपए ही जमा करने हैं। आनलाइन आवेदन फार्म में अभ्यर्थियों को आधार नंबर देना अनिवार्य है। आधार कार्ड सीईई और इसके बाद सेना भर्ती रैली में लेकर आना अनिवार्य है।अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद जरूरी है कि अग्निवीर भर्ती के तहत ऑनलाइन पंजीकरण कराने के पूर्व सेना भर्ती की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर विस्तृत दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें। इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वी की परीक्षा दे रहे विद्यार्थी भी पंजीकरण कर सकते हैं।भारतीय सेना की ओर से सत्र 2023-24 के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पहली बार डिजिलॉकर से अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी फर्जीवाड़ा करने की कोशिश करेगा तो आवेदन सत्यापन के बाद तुरंत रिजेक्ट हो जाएगा। इसलिए जरूरी है कि अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद भरे। साइबर कैफे से भी भरवा रहे हैं तो सामने भरवाएं। ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड ध्यान से सुरक्षित रखें। भर्ती रैली के पंजीकरण से लेकर नियुक्ति तक उसी E-MAIL आईडी पर सारी जानकारी आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं