ब्रेकिंग न्यूज

छात्रा की प्रतिभा को PM मोदी ने सराहा


लखनऊ दिल्ली में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में काशी के बच्चों का हुनर छाया रहा है। प्रदर्शनी में केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने छाते व मास्क पर भाव उकेरे थे। प्रदर्शनी का अवलोकन कर पीएम ने केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा खुशी से बातचीत की। 
इस दौरान उन्होंने खुशी द्वारा काशी तमिल संगमम पर आधारित चित्रकारी की सराहना की। खुशी ने बताया कि पीएम ने बातचीत के दौरान पेंटिंग के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि तमिल दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा है। प्रदर्शनी के दौरान केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के कला शिक्षक कौशलेश के निर्देश में 20 विद्यार्थियों द्वारा तैयार 16 छाता व छह मास्क पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया।काशी हिंदू विश्वविद्यालय  के दृश्य एवं मंच कला संकाय की आठ छात्राओं ने नई दिल्ली में 26 जनवरी की परेड में वाराणसी का प्रतिनिधित्व किया। एक माह पूर्व संस्कृति एवं रक्षा मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली में वंदे भारतम प्रतियोगिता कराई गई थी।जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगियों का चयन परेड के लिए किया गया था। वाराणसी से चयनित मान्या सिंह, कुमकुम रस्तोगी, युविका, जाह्नवी, रानो चौबे, जागृति, तुलसी, श्रेया तथा वर्षा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को परीक्षा पर चर्चा कर बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। 

कोई टिप्पणी नहीं