ब्रेकिंग न्यूज

प्यार की खातिर फिरदौस से नीता बनी युवती

 


लखनऊ संभल जिले के कैलादेवी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपने प्रेमी को पाने के लिए अपने धर्म को भी छोड़ दिया। धर्मपरिवर्तन के बाद मंदिर में सात फेरे लिए और फिर कोर्ट मैरिज भी की है। साथ ही अपने नाम को भी फिरदौस से बदलकर नीता रख लिया है। ग्रामीणों के अनुसार काफी समय से युवक और युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को प्रेमी युगल घर से निकल गए और हरिद्वार पहुंचे। जहां 24 जनवरी को एक मंदिर में युवती ने धर्म परिवर्तन किया। इसके बाद 25 जनवरी को देहरादून पहुंचकर प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज की। ग्रामीणों का कहना है कि धर्म परिवर्तन के बाद मंदिर में भी सात फेरों के साथ शादी की रस्म पूरी की गई हैं।युवती का नाम अब नीता रखा गया है। धर्म परिवर्तन व अन्य कई दस्तावेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोगों में चर्चा है कि युवती के प्रेम प्रसंग की जानकारी के बाद परिजनों ने काफी बंदिशें लगा दी थीं। इसलिए ही वह युवक के साथ चली गई और धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली।किशोरी के पिता ने अपनी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दावा है कि उनकी बेटी नाबालिग है। थाना प्रभारी का कहना है कि  तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। बयान के बाद ही तय हो सकेगा कि किशोरी है या युवती है। बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं