ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में कल से 4 दिन बैंक बंद


लखनऊ बैंकों में रोज के मुकाबले आज ज्यादा भीड़ है। उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिनों तक बैंक की बंदी को देखते हुए जरूरी काम आज ही निपटा रहे हैं। बैंकों में कैश जमा, आरटीजीएस, चैक डिपॉजिट, पासबुक प्रिंट, पेंशन, एफडी और रकम निकासी के लिए ज्यादातर लोग बैंक पहुंचे हैं। सुबह से ही बैंकों में भीड़ देखी जा रही है।शनिवार से लेकर मंगलावर तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। एसबीआई बैंक पहले ही कह चुका है कि 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैंक के रोजाना के काम पर असर पड़ सकता है। वहीं एटीएम में भी लोग रोज के मुकाबले ज्यादा निकासी कर रहे हैं। बैंकों की हड़ताल से एटीएम में भी कैश निकालना प्रभावित हो सकता है।एसबीआई ने कहा कि हमें भारतीय बैंक संघ  ने जानकारी दी है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस  ने यूएफबीयू के साथ जुड़ी एसोसिएशन यानी एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए आदि ने हड़ताल का नोटिस जारी किया है। बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांग मनवाने के लिए 30 और 31 जनवरी 2023 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।28 जनवरी- यह इस महीने का चौथा शनिवार है और बैंकिंग रूल के मुताबिक, सभी राज्यों के बैंक इस दिन बंद रहते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं