ब्रेकिंग न्यूज

DM व CDO ने निर्माणाधीन तहसील भवन बल्दीराय तथा आवासीय परिसर का किया आकस्मिक निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने आज गुरूवार को निर्माणाधीन तहसील भवन बल्दीराय व परिसर में निर्माणाधीन आवासों का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन तहसील बल्दीराय का भौतिक सत्यापन किया  तथा भवन निर्माण सामग्री आदि की गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान तहसील भवन के फाउंडेशन का कार्य पूर्ण पाया गया तथा अन्य निर्माण कार्य प्रगति पर था।जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निर्माणकार्य कराने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात डीएम व सीडीओ ने तहसील के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया गया,जिसमे टाइप-4 के एक आवास तथा टाइप-3 के 4 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया।निरीक्षण के दौरान आवासों का निर्माणकार्य पूर्ण पाया गया,प्लास्टर व रंगाई पोताई का कार्य प्रगति पर था आवासों का निर्माणकार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है ।जिलाधिकारी ने संबंधित को  जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव व तहसील के अन्य अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं