ब्रेकिंग न्यूज

शहर से सटे ग्राम सभा में सड़क मार्ग न होना दुर्भाग्यपूर्ण:-अपर जनपद न्यायाधीश एफ•टी•सी


सुल्तानपुर शहर से महज दो किलोमीटर दूर जिस गांव में अस्पताल ,आंगनबाड़ी ,श्मशान, सड़क नहीं है यहां विकास की बात करना बेईमानी है।आज शहर से सटे रतनपुर ग्राम सभा में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में बोलते हुए अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी अभिषेक सिन्हा ने कहा यह गांव अत्यंत पिछड़ा है। इसके पिछड़ेपन के लिए योजनाओं को संचालित करने वाले जिम्मेदार वह अफसर और कर्मी हैं जिनकी नजर यहां नहीं पड़ी ।उन्होंने कहा कि वह वादा तो नहीं करते हैं लेकिन आश्वासन जरूर देते हैं कि आने वाले समय में ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ।साथ ही किसी को भी कानून की जानकारी लेनी हो या विधिक सहायता प्राप्त करनी हो वह विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर निशुल्क कानूनी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रतनपुर ग्रामसभा एक ऐसी ग्रामसभा है जहां पर सच में अभी तक विकास की किरण नहीं पड़ी। प्राधिकरण ने आज जिस जगह कैंप लगाया ऐसे कैंप की जरूरत ऐसे पिछड़े गांव में जरूर लगना चाहिए ।ग्राम प्रधान अमर बहादुर यादव की मौजूदगी में उन्होंने वहां मौजूद दर्जनों जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किए ।अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी श्री सिन्हा ने वन स्टॉप सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी ने अपने नींद निजी जीवन की कठिनाइयों को बताते हुए कहा कि वह मूलता बलिया जनपद के निवासी हैं लेकिन कुछ ही सालों पहले उनके गांव में सड़क बनी नहीं तो घर जाने के लिए पक्की सड़क नहीं थी उन्होंने रतनपुर के कस्बे के ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि वह मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेंगे ।उन्होंने वहां मौजूद राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि गांव में जहां तक संभव हो ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए।उन्होंने वहां मौजूद पैरा लीगल वालेंटियर्स से अपील किया कि जो भी जरूरतमंद लोग हैं ऐसे वंचितों की सूची उपलब्ध कराई जाए जिससे उन्हें कम्बल वितरण किया जा सके ,कानूनगो जितेंद्र सिंह ,नामिका अधिवक्ता शिव शंकर दुबे ,कस्तूरबा सेवा संस्थान के सचिव देवेश कुमार यादव, पीएलवी अंजू सिंह ,सतीश पांडे योगेश कुमार यादव,सोनी, आशुतोष गुप्ता, अनुज विश्वकर्मा, श्रवण कुमार, समाजसेवी राम प्यारे निषाद ,लेखपाल चंद्र देव सिंह,सुनील कुमार राठौर आदि रहे।पूरे मामले पर एसडीएम सदर सीपी पाठक अवगत हुए।उन्होंने कहा कि शाशन की मंशानुरूप योजनाओं का लाभ रतनपुर वासियों को दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं