ब्रेकिंग न्यूज

ट्रामा सेंटर चालू होने से बच सकती है हजारों गंभीर दुर्घटना ग्रस्त मरीजों की जान- डी पी गुप्ता


सुल्तानपुर गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए पिछले सरकार में बना ट्रामा सेंटर के चालू ना होने से अब तक इलाज के अभाव में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में आये दिन वाहन दुर्घटना, मारपीट, गोली कांड से गंभीर रूप से घायल हर तबके के अनेक मरीज आते हैं जिनको तत्काल लखनऊ ले जाना संभव नहीं हो पाता। इन मरीजों को समय रहते समुचित इलाज न हो पाने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ती है। अनेक बार गंभीर रूप से घायल मरीज लखनऊ तक जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। अगर ट्रामा सेंटर सात साल पहले ही चालू हो जाता तो संभव है कि अब तक हजारों मरीजों की जान बच सकती थी। मानव अधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता एड पिछले सात सालों से समय-समय पर लगातार शासन को पत्र लिखकर ट्रामा सेंटर चालू करने हेतु आग्रह करते रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक नौ जनवरी को जिले की सांसद मेनका गांधी व नगर विधायक पूर्व मंत्री विनोद सिंह को पत्र लिखकर ट्रामा सेंटर चालू करवाने हेतु कार्यवाही करने की मांग किया था। हर्ष का विषय है कि माननीय सांसद मेनका गांधी व माननीय विधायक विनोद सिंह के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें जनपद की अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए ट्रामा सेंटर को भी चालू कराने हेतु आग्रह किया। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी समस्त मांगों पर शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। मानव अधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता एड माननीय सांसद मेनका गांधी और माननीय विधायक विनोद सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा की अब आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनपद का ट्रामा सेंटर शीघ्र ही पूरी तैयारी के साथ चालू हो जाएगा और जिले के गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की प्राण रक्षा में बहुत बड़ा योगदान साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं