सीडीओ ने गोवंश आश्रय स्थल पड़रे का किया आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने शुक्रवार को गोवंश आश्रय स्थल पड़रे विकास खंड धनपतगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया । गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में कुल 269 गोवंश (110 नर तथा 159 मादा) संरक्षित और स्वस्थ्य पाये गये। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल पर मानक के अनुरूप गोवंश संरक्षित करानें एवं गोवंशो को ठंड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था कराने के आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया कि नियमित रूप से गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।
कोई टिप्पणी नहीं