ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में सर्राफा व्यवसायी के अपहरण की कहानी निकली झूठी


सुल्तानपुर जिले में सर्राफा व्यवसाई के अपहरण की कहानी झूठी निकली है। पुलिस ने व्यवसाई गोल्डी को बाराबंकी से सकुशल बरामद कर लिया है। देनदारी से बचने के लिये उसने ये नाटक रचा था।  नगर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर से बुधवार शाम सर्राफा व्यवसाई गोल्डी रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। अगले दिन पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली नगर में अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने उसकी तलाश के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के साथ दो थाने की पुलिस की टीम गठित किया था। इस बीच शुक्रवार को स्पेशल टीम के अथक प्रयास के बाद गोल्डी को बाराबंकी से बरामद कर लिया गया। गौरतलब रहे कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी सर्राफ फराजुल रहमान उर्फ गोल्डी बुधवार शाम निजी वाहन पर पयागीपुर में बैठा था। वहीं से रहस्यमय ढंग से गायब होने की सूचना मिली थी। गायब व्यापारी के बड़े भाई नबील और परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर कोतवाली में अपहरण का मुकद्दमा दर्ज कराया था।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में कोई अपराध नहीं बनता इसलिये कार्रवाई नहीं की जा रही है। देनदारी से बचने के लिये उसने ये कदम उठाया था।

कोई टिप्पणी नहीं